लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए नगर निगम ने पार्किंग बनाई है। मंगलवार को इसका उद्घाटन वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। मौके पर उन्होंने कहा- पार्किंग शुरू होने से जनता के साथ में व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी। नवंबर महीने में सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्क परिसर का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पार्क में फैले अतिक्रमण और गंदगी को हटाने, स्थान का सौंदर्यीकरण करने और यहां एक व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने पार्किंग परियोजना को निर्धारित समय में पूरा कर लिया। 235 वाहनों के खड़े होने की सुविधा नई विकसित पार्किंग में कुल 235 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है, जिसमें 200 दोपहिया वाहन और 35 चार पहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार इस पार्किंग के शुरू हो जाने से अमीनाबाद बाजार में कई साल से चली आ रही पार्किंग अव्यवस्था और जाम की समस्या में कमी आएगी। बाजार आने वाले लोगों को अपने वाहनों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा, जिससे सड़क पर पार्किंग और जाम की स्थिति में काफी हद तक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। मौके पर मध्य विधानसभा से भाजपा नेता रजनीश गुप्त, क्षेत्रीय पार्षद सफीकुरहमान, पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू’, पार्षद सुनील शंखधर, भाजपा नेता सुनील मिश्रा सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
https://ift.tt/x4nDbw0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply