DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमीनाबाद-कैसरबाग में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण:चकबस्त पार्किंग की क्षमता बढ़ेगी, लखनऊ नगर आयुक्त ने पुरातत्व विभाग से मांगे सुझाव

लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार सुबह अमीनाबाद और कैसरबाग में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सबसे पहले नगर आयुक्त अमीनाबाद स्थित घंटाघर पार्किंग पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग निर्माण को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र में बढ़ती पार्किंग समस्या से लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण स्थल पर पड़े सभी सीएनडी वेस्ट को तत्काल हटाया जाए और पूरे परिसर की सफाई कराई जाए। चकबस्त पार्किंग में लाइटिंग की बढ़ेगी सुविधा अमीनाबाद बाजार में पार्किंग समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अमीनाबाद घंटाघर क्षेत्र में पार्किंग निर्माण और सुंदरीकरण कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर आयुक्त कैसरबाग स्थित चकबस्त पार्किंग के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पार्किंग परिसर में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि रात के समय आने-जाने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के भी आदेश दिए। पार्किंग की बढ़ेगी क्षमता निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा को विशेष रूप से निर्देशित किया कि पार्किंग भवन की ऊंचाई से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर एएसआई (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) से जानकारी ली जाए। दरअसल, चकबस्त पार्किंग एक भूमिगत पार्किंग है, जिसकी क्षमता को और बढ़ाने पर नगर निगम विचार कर रहा है। निगम का मानना है कि क्षमता बढ़ने से कैसरबाग क्षेत्र में यातायात दबाव कम होगा और पार्किंग व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।


https://ift.tt/r1BVT67

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *