DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमित कुमार सिंह सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता नियुक्त:सोनभद्र के मूल निवासी की उपलब्धि पर गृह जनपद में खुशी

सोनभद्र के मूल निवासी अमित कुमार सिंह को सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर गृह जनपद सोनभद्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। अमित कुमार सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोनभद्र नगर (रा०गंज) के जूनियर हाई स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने यूपी बोर्ड से विज्ञान विषय में हाई स्कूल और भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद, उन्होंने बनारस लॉ कॉलेज, संबद्ध एम०जी०के०वी०पी० यूनिवर्सिटी वाराणसी से एल०एल०बी० की डिग्री हासिल की। उन्होंने इग्नू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से राजनीति विज्ञान में एम०ए० भी किया है। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, अमित कुमार सिंह ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) पास किया। उन्होंने सात वर्षों तक इलाहाबाद हाई कोर्ट में ‘एडवोकेट ऑन रोल’ के रूप में वकालत की। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता बनने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करते हुए, उन्होंने 08 अक्टूबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित साक्षात्कार परीक्षा दी। इस परीक्षा में सफल होने के बाद, उन्होंने 02 दिसंबर 2025 से सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया। वही सोमवार को नई दिल्ली से वापस अपने गृह जनपद पहुंचे अमित कुमार सिंह ने बताया कि गरीब,कमजोर, पीडित को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर सिंह और दीपक सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमरीश तिवारी और अभिषेक कुमार शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, संतोष कुमार, राकेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रबोध सिंह, अशोक मौर्य, संदीप सिंह, विमल अग्रवाल, दीन दयाल पाण्डेय, बैकुण्ठ शुक्ला, सचिन पटेल, राजेश मिश्रा, अजय मिश्रा और सुमन केशरी सहित कई अन्य लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।


https://ift.tt/bwjmqgF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *