अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध कटों व अनधिकृत रास्तों को बंद कराने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए कटों और अनधिकृत रास्तों की पहचान कर उन्हें शीघ्र बंद कराया जाए, ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे। डीएम ने कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर राजमार्ग पर नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने और इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। टोल प्लाजा पर लगातार अनाउंसमेंट कराने, खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराने और जगह-जगह रिफ्लेक्टर व संकेतक लगाने के आदेश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सघन निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सड़कों पर वाहन खड़े न हों। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, एनएचएआई के अधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के किनारे स्थित प्रमुख होटलों, ढाबों एवं दुकानों के स्वामीगण सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/FJOtVy8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply