अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 564 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। यह सामूहिक विवाह समारोह महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, ग्राम बागड़पुर माफी में आयोजित किया गया। इन जोड़ों में से 364 का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ, जबकि 200 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा कराया गया। इस अवसर पर भाजपा सांसद अमरोहा कंवर सिंह तंवर, भाजपा विधायक धनौरा राजीव तरारा, विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा उदयगिरी गोस्वामी, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। सांसद कंवर सिंह तंवर ने इस अवसर को उन अभिभावकों के लिए भावुक पल बताया जिनकी बेटियों की शादी हो रही थी। उन्होंने कहा कि बेटियां दो कुलों का गौरव होती हैं और सभी बेटियों से अपने गृहस्थ जीवन में दोनों परिवारों की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। सांसद तंवर ने वर पक्ष से आग्रह किया कि वे बहू को अपने परिवार में बेटी के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को भव्य एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भाजपा विधायक धनौरा राजीव तरारा ने कहा कि सामूहिक विवाह स्थल पर समाज की समरसता और समभाव का उदाहरण देखने को मिला। उन्होंने बताया कि एक ही स्थान पर विभिन्न रीति-रिवाजों के अनुसार जोड़े विवाह बंधन में बंध रहे थे। विधायक ने जोर दिया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर तबके, जाति वर्ग और धर्म की पुत्रियों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है।
https://ift.tt/bPZLvUy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply