अमरोहा नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर बाईपास स्थित वासुदेव के निवासियों ने खाली पड़ी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने बताया कि नौगावां रोड पर एक प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर के पश्चिमी ओर खाली जमीन पड़ी है, जहां केले के पेड़ लगे हैं और पानी भरा रहता है। आरोप है कि जिला उद्योग केंद्र इस जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है। निवासियों का कहना है कि यह पूरी जमीन मंदिर का प्रांगण है। उन्होंने प्रशासन से इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की, ताकि मंदिर का प्रांगण सुरक्षित रह सके। प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन पर अनीता, गीता, आशीष, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, संजात कुमार, आदर्श, केशव कुमार, उमेश सिंह और मनीष सहित कई लोगों के नाम अंकित थे।
https://ift.tt/QD1x8HA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply