अमरोहा में पौष माह की अमावस्या पर कड़ाके की ठंड के बावजूद ब्रजघाट और गंगा धाम तिगरी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान गंगा घाट पर ठंड और कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’ और ‘हर हर गंगे’ के जयकारे लगाए। श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते अमरोहा और हापुड़ पुलिस अलर्ट पर रही। शुक्रवार को पौष माह की अमावस्या पर ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु गंगा घाट की ओर पहुंचने लगे थे। भोर की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया और तिलक लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या पर स्नान के दौरान ब्रजघाट में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई थीं। नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति से बचने के लिए अमरोहा और हापुड़ पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।
https://ift.tt/bkgeKG2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply