अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने मंगलवार को कई विकास परियोजनाओं और जनसुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक दौरे से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने नाले के टेढ़े निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की और रैन बसेरों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जोया-अमरोहा रोड पर बन रहे नाले के निरीक्षण के दौरान उसके टेढ़े निर्माण पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अमरोहा ग्रीन के निकट 50 से 60 मीटर तक के कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद, जिलाधिकारी ने सुबोध नगर में नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा गरीबों और निराश्रितों के लिए बनाए गए रैन बसेरे का जायजा लिया। उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था, महिला कक्ष और रजिस्टर की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों के जाने की एंट्री भी रजिस्टर में दर्ज की जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर दीवार पर लिखा जाए और रैन बसेरे का फोन नंबर पास की पुलिस चौकियों को उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के नीचे स्ट्रीट वेंडिंग जोन के तहत प्रस्तावित दुकानों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकानों का निर्माण करते समय एक ओर किराना और फल जैसी दुकानें हों, जबकि दूसरी ओर खाने-पीने की दुकानें बनाई जाएं। उन्होंने सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने तथा यातायात बाधित न हो इसके लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्य को 26 जनवरी, 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर-10, मोहल्ला गुलड़िया, नगर पालिका अमरोहा में नंदनभवन/ऑक्सी वन का भी निरीक्षण किया और वहां एक आम का वृक्ष रोपा। तत्पश्चात, उन्होंने नए तहसील परिसर भवन के निकट सरकारी जमीन पर तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स दुकान बनाए जाने के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मोहम्मदपुर में उपवन योजना के तहत प्रस्तावित थीम आधारित गार्डन के लिए भी उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
https://ift.tt/ReXcGkD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply