अमरोहा में चोरों ने कलेक्ट्रेट की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिला न्यायालय के अर्दली के सूने मकान से चोरों ने लगभग 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के जोया रोड स्थित कलेक्ट्रेट से सटी कलेक्ट्रेट ऑफिसर्स कॉलोनी के मकान नंबर ई-23 में हुई। यह मकान जिला न्यायालय के अर्दली रामचंद्र पांडे का है। वह अपनी पत्नी सुशीला पांडे के साथ रहते हैं। उनका बेटा मनोज पांडे और बहू श्वेता पांडे देहरादून में रहते हैं, जहां उनका बेटा नौकरी करता है। रामचंद्र पांडे और उनकी पत्नी सुशीला पांडे 18 दिसंबर को अपने बेटे की तबीयत खराब होने के कारण उसे देखने देहरादून गए थे। इस दौरान मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। उन्होंने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुए। घर में कोई नहीं होने के कारण चोरों ने आराम से पूरे घर की तलाशी ली। उन्होंने अलमारी और लॉकर को रॉड से तोड़कर खोला। चोरों ने सवा लाख रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। शुक्रवार देर शाम दंपति के देहरादून से घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। गृहस्वामी के अनुसार, चोर घर से नकदी और जेवरात सहित लगभग 50 लाख रुपए का सामान ले गए हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। सर्किल सीओ अवध भान सिंह भदोरिया ने बताया कि चोरी की गई संपत्ति के मूल्य की जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि बंद मकान के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/SJrNpL2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply