ललितपुर के अमरपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों ने रात में हंगामा किया। किसी बात को लेकर हुए इस प्रदर्शन के बाद मेडिकल प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्र खाने सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर आक्रोशित थे। शुरुआत में कॉलेज के केयर टेकर और अन्य स्टाफ ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद आलाधिकारियों ने छात्रों से बात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अभद्रता की थी। इस मामले में जूनियर छात्रों की शिकायत पर मेडिकल प्रशासन ने 20 छात्रों और 12 छात्राओं सहित कुल 32 सीनियर छात्रों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की थी। कॉलेज में कुछ समय से जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि यह एक विभागीय मामला है। उन्होंने पुष्टि की कि हंगामा कर रहे छात्रों को समझा दिया गया था ।
https://ift.tt/FblX7SC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply