सुल्तानपुर में चांदा थाना क्षेत्र में बीएससी छात्र अमन यादव की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात हुई इस घटना के बाद शव गोमती नदी में फेंक दिया गया था। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर, परिजन सोमवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। अमन यादव के परिजनों ने प्रशासन से इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वे आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर अड़े हैं। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी दीपक यादव उर्फ राका पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा गया। परिवार ने आर्थिक मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। वे चाहते हैं कि घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। हालांकि सीओ लंभुआ, सीओ जयसिंहपुर आदि अधिकारी मान मनौव्वल में जुटे हैं।
परिजनों और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद, लापरवाही के आरोप में चांदा कोतवाल दीपेंद्र विक्रम सिंह और एक सब-इंस्पेक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। परिजनों ने इन निलंबित कर्मियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रविवार को ही मयंक यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम अमन यादव अपने चचेरे भाई को लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को घर से 18 किलोमीटर दूर नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव बरामद कर दस नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
https://ift.tt/P4iSyeB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply