संघ शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण में चल रहे हिंदू सम्मेलनों के क्रम में रविवार को नगर के कल्याणी देवी में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय शुक्ला ने कहा कि हिंदू एक सहिष्णु धर्म है इसकी सार्वभौमिक सत्ता है। सर्वोच्च न्यायालय भी इसकी पुष्टि कर चुका है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए सभी हिंदुओं को जागना होगा क्योंकि आने वाला कल बहुत खतरनाक है। 15 अगस्त को तो देश को गुलामी से आजादी मिली थी लेकिन धार्मिक आजादी राम मंदिर के बनने के बाद मिली है। पूरे देश में भर में पश्चिम बंगाल जैसी हिंदुओं की जागृति की जरूरत है जहां 5 लाख लोगों ने एक साथ गीता पाठ कर पूरे देश को हिंदू एकता का संदेश दिया। उन्होंने चेताया कि 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है, यदि यही स्थिति बनी रही तो देश में हिंदू समाज अल्पसंख्यक हो जाएगा। हिंदू समाज को संगठित होना जरूरी : डॉ. मुरारजी अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डाॅ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि जब तक हिंदू जागृत नहीं होगा देश सुरक्षित नहीं हो सकता। देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित होना जरूरी है। जिस अनुपात में हिंदू समाज संगठित होगा यह राष्ट्र उसी अनुपात में विकास की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन-जिन प्रांतों में हिंदू घटा है वहां देश कमजोर हुआ है और विदेशी शक्तियों को अपना खेल खेलने में आसानी हुई है। हिंदू जीवन मूल्य न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए उपयोगी है। धर्मांतरण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य समुद्रगुप्त मौर्य ने कहा कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हिंदुओं का पुनर्जागरण बहुत जरूरी है। ज्योतिषाचार्य आदित्य कीर्ति त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू पुनर्जागरण जरूरी है, साथ ही अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को स्वीकार कर चुके लोगों की घर वापसी करने में भी सब लोग अपनी ताकत लगाएं। शोध वैज्ञानिक हरिश्चंद्र मालवीय ने कहा कि हिंदुत्व संपूर्ण जीवन पद्धति है इसकी जड़े वैदिक संस्कृति से जुड़ी है। ओमप्रकाश द्विवेदी एवं संघ के विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख मोहन टंडन ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया । संचालन ओंकार नाथ त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन मोहन जी टंडन ने किया। भारत माता की सामूहिक आरती तथा कृष्ण देव शुक्ला एवं सभासद विद्या द्विवेदी की अगुवाई में सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
https://ift.tt/2NBxZXl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply