अभिनेता चिराग ठक्कर और लोकप्रिय अभिनेत्री पारुल चौहान वाराणसी पहुंचे। दोनों कलाकारों ने यहां दो दिनों तक काशी की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक छटा का करीब से अनुभव किया। अपने काशी यात्रा के दौरान चिराग ठक्कर और पारुल चौहान ने रात के समय गंगा घाटों का भ्रमण किया। घाटों की दिव्य आभा और गंगा आरती की पवित्रता ने दोनों को काफी प्रभावित किया। इसके बाद वे मणिकर्णिका घाट भी पहुंचे, जहां चिराग ने नागा साधुओं से आशीर्वाद लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद दोनों कलाकारों ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का भव्य और दिव्य वातावरण मन को शांति प्रदान करता है। काशी भ्रमण के दौरान चिराग और पारुल ने यहां के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का भी आनंद लिया। सड़क किनारे खड़े होकर उन्होंने मशहूर पहलवान की लस्सी पी, जिसकी उन्होंने जमकर तारीफ की। चिराग ठक्कर ने कहा कि काशी की लस्सी का स्वाद वाकई अद्भुत है और इसकी मिठास लंबे समय तक याद रहती है। काशी के अनुभव को किया साझा दोनों कलाकारों ने कहा – हम काशी में दो दिन रहे और इस दौरान काफी कुछ घूमने का मौका मिला। यह शहर अपने आप में बेहद अद्भुत है। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और हर किसी में अपनेपन का भाव नजर आता है। हम यहां एक आम नागरिक की तरह घूमे, गंगा घाट देखे, स्वादिष्ट व्यंजन खाए और बाबा का आशीर्वाद लिया। अब जानिए कौन हैं चिराग ठक्कर और पारूल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी सीरियल से फेमस हुई पारूल ने 2018 में चिराग ठक्कर से विवाह किया था। चिराग 2004 में अभिनय की शुरुआत की । तब से, जय 400 से अधिक विज्ञापन फिल्मों, 50 से अधिक टीवी शो, 10 से अधिक वेब सीरीज, 15 से अधिक फीचर फिल्मों और अन्य कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। वहीं, पारूल चौहान ने सपना बाबुल का…बिदाई में रागिनी शर्मा और ये रिश्ता क्या कहलाता है में स्वर्णा गोयनका के किरदार के लिए जाना जाता है । अभिनय में कदम रखने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी। 2009 में उन्होंने रियलिटी सीरीज़ झलक दिखला जा 3 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। पारूल चौहान का जन्म सीतापुर जिले के केसरीगंज में हुआ था और बाद में वे अपने परिवार के साथ नेपाल सीमा के पास सिंघाई चली गईं। उन्होंने लखीमपुर खेरी में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और फिर अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई।
https://ift.tt/5xFbtZA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply