मैनपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। शहर के बड़े चौराहे पर बांग्लादेशी आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। अभाविप ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदू परिवारों पर अत्याचार हो रहे हैं। संगठन के अनुसार, वहां धर्म पूछकर हत्याएं की जा रही हैं और लोगों का शोषण हो रहा है। अभाविप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे बांग्लादेश पर कड़ी कार्रवाई करें। उनका कहना है कि इससे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू परिवार सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी प्रतीक ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज अभाविप द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। इसी क्रम में मैनपुरी के बड़े चौराहे पर यह पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पुतला छीनने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी को गलतफहमी हुई थी कि वे मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं, जबकि यह बांग्लादेशी आतंकवाद का पुतला था। इसके बाद पुतला दहन संपन्न हुआ।
https://ift.tt/QTHKXlB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply