आगरा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सुसाइड का एक फेक वीडियो बनाकर डाल दिया। थाना बसई अरेला गांव की एक 19 वर्षीय युवती को रविवार अचानक बुखार आ गया था। इसमें उसने 10 टैबलेट खाते हुए का एक वीडियो बनाया। उस वीडियो को अगले दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में लड़की की आंखों में आंसू भी भरे हुए होते है। जिस पर एबुलेंस के फोटो के साथ लिखा होता है, मुझे अब जल्दी मौत चाहिए बस भगवान जी,अब मेरा जीने का मन नहीं है। और पीछे बैकग्राउंड में गाना चल रहा है कि कोई मेरा नाम ना ले, जीते जी ना मैं मर जाऊं बे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल होता है। इसके बाद मेटा और एआई सुसाइड के बारे पुलिस को अलर्ट करता है। एक लड़की सुसाइड कर रही है, उसे बचाओ। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आती है। 20 मिनट में उस लड़की की लोकेशन पर पहुंचती है, जहां उसका घर था। घर पहुंचने के बाद पुलिस को लड़की सही-सलामत मिलती है। जहां पर पुलिस राहत की सांस लेती है। महिला सिपाहियों ने युवती और उसके परिजन वायरल वीडियो के मामले में पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसे बुखार आ गया था। उसने टैबलेट खाते हुए एक आत्महत्या का प्रयास करने का वीडियो बना दिया था। पुलिस की काउंसलिंग में युवती ने बताया कि उस पर किसी भी परिजन और माता-पिता अन्य का कोई दबाव नहीं है। उसने ऐसे ही वीडियो बना लिया था, उसे नहीं पता था कि इस वीडियो से इतनी बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। उसने पुलिस टीम को पूरा आश्वासन दिया के आगे से ऐसा वीडियो वह नहीं बनाएगी। पुलिस टीम ने युवती की पूरी काउंसलिंग की। उसे समझाया गया कि इस प्रकार का कोई कदम ना उठाएं और ना ही इस प्रकार के कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें मेटा के अलर्ट और पुलिस की कार्रवाई के बाद युवती के भाई ने पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते हमारे घर पर पहुंची। बहन ने ऐसी वीडियो डाली है इसकी जानकारी हमें भी नहीं थी। पुलिस का हम धन्यवाद करते हैं
https://ift.tt/YbU3qHB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply