मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) पहुंचेंगे। 30 नवंबर को GIDA का स्थापना दिवस है। इसी दिन समारोह का आयोजन होना था लेकिन समय एक दिन पहले हो गया है। यह कार्यक्रम अब 29 व 30 नवंबर को आयोजित होगा। सीएम 29 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में 408 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर बाद लगभग 3 बजे से होगा।
GIDA दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दौरान गोरखपुर ट्रेड शो भी आयोजित किया जाएगा। इसमें 150 से 200 स्टाल लगाए जाएंगे। गोरखपुर ट्रेड शो 1 दिसंबर तक चलेगा। GIDA आफिस के पास सेक्टर 7 में यह आयोजन किया जाएगा। सीएम का कार्यक्रम एक दिन पहले होने से प्राधिकरण की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। 6000 करोड़ का निवेश तय, 5 उद्यमियों को मिलेगा आवंटन पत्र GIDA क्षेत्र में निवेश करने के लिए जमीन आवंटित कराने वाले 5 उद्यमियों को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों आवंटन पत्र प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2025 में लगभग 6000 करोड़ रुपये का निवेश तय हो गया है। ऐसे लगभग 100 से अधिक उद्यमियों को जमीन का आवंटन कर दिया गया है। इस निवेश से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसी कार्यक्रम में सीएम नीलेट के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इस केंद्र के लिए GIDA की ओर से निश्शुल्क जमीन उपलब्ध कराई गई थी। स्टाल के लिए निर्धारित है 50 हजार शुल्क
इस बार गोरखपुर ट्रेड शो में स्टाल के लिए 50 हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। गोरखपुर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से भी यहां उद्यमी अपने उत्पाद लेकर आएंगे। गीडा में कौन सी वस्तुओं की मैन्युफैक्चरिंग होती है, यह भी इस ट्रेड शो में नजर आएगा। कई बड़ी कंपनियों के उत्पाद भी यहां आएंगे। बड़े उद्यमियों को भी आवंटित किया गया है। इस बार इनोवेटिव स्टाल पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही तकनीकी आधारित स्टाल भी नजर आएंगे। स्टालों को डिजाइन करने के लिए बाहर से आर्किटेक्ट बुलाए जा रहे हैं। ट्रेड शो में नजर आएगा गोरखपुर का औद्योगिक विकास गोरखपुर ट्रेड शो के लिए उद्यमियों की ओर से भी खासी तैयारी की जा रही है। चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह बताते हैं कि गोरखपुर ट्रेड शो को इस बार कुछ खास बनाया जाएगा। उद्यमियों ने यह तय किया है कि जो उत्पाद कई बार इस तरह के आयोजनों मे लग चुके हैं, उन्हें इस बार न लगाया जाए। अबकी गीडा के नए उत्पादों को जगह दी जाएगी। जो नई इकाइयां स्थापित होने वाली हैं, उनके मॉडल व वहां बनने वाले उत्पाद नजर आएंगे। गीडा के विस्तार के बाद किस तरह के और उत्पाद बनेंगे, इसे भी दिखाया जाएगा। इस ट्रेड शो में गोरखपुर का औद्योगिक विकास नजर आएगा।
https://ift.tt/pG3jvu2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply