जेल में बंद सपा नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में बरी हो गए हैं। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। फैसले के दौरान आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। फैसले के बाद कोर्ट को शुक्रिया कहा। चूंकि, आजम दूसरे मामले में सजा काट रहे हैं। इसलिए उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा। दरअसल, आप के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने शहर कोतवाली में 2 अप्रैल 2019 को एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आजम ने 29 मार्च 2019 को सपा प्रत्याशी के तौर पर सपा कार्यालय से भड़काऊ भाषण दिया। इसके जरिए तत्कालीन जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सदर और सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ लोगों को भड़काया गया। आजम पर यह कहने का आरोप था कि चार अधिकारी जिस जिले से आए हैं, इन्होंने वहां पर गरीबों को तेजाब डालकर गलाया है। ये रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं। 17 नवंबर को रामपुर कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को फर्जी पैन कार्ड बनवाने के मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई थी। दोनों अभी रामपुर जेल में बंद हैं। आजम 23 सितंबर को ही 23 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आए थे। यानी 55 दिन बाद ही उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। इससे पहले बर्थ सर्टिफिकेट मामले में 2 साल पहले यानी 2023 में आजम और उनकी पत्नी तंजीन और अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा हुई थी। आजम पर करीब 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पहले समझ लीजिए कि मामला क्या है… ऊपरी अदालत में चैलेंज करेंगे: फैसल लाला
MP-MLA कोर्ट के फैसले को वादी फैसल लाला ने मामले को ऊपरी अदालत में चैलेंज करने की बात कही। कहा- हमें डर था कि कहीं उन अफसरों के साथ कोई अनहोनी न कर दी जाए। इसलिए मैंने केस दर्ज कराया था। आज जो फैसला आया है, मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं। मामले में ऊपरी अदालत में अपील करेंगे। वीडियो का सोर्स साबित नहीं कर पाए: आजम के वकील
आजम के वकील नासिर सुल्तान ने बताया- कोर्ट में उस भड़काऊ भाषण की सीडी भी लगाई गई थी, लेकिन उस वीडियो का सोर्स क्या है, ये विवेचना अधिकारी साबित नहीं कर पाए। सभी इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस पेश होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। सेना के जवानों पर टिप्पणी मामले में बरी हुए थे ——————— ये खबर भी पढ़िए यूपी में किराया मांगने पर मालकिन की हत्या:पति-पत्नी ने टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई; कुकर से पीटा, दुपट्टे से गला घोंटा गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची दीपशिखा को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। खूब मारा-पीटा। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए दीपशिखा को चाकू से काटा डाला। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/xtraoeK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply