सहारनपुर के अफजाल अहमद ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिल्ली में 1 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। सोमवार शाम बातचीत के दौरान अफजाल अहमद ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दिवंगत पिता मोहम्मद इकबाल को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वयं शूटिंग के शौकीन थे और चाहते थे कि उनका बेटा राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करे। आर्थिक कठिनाइयों के कारण उनके पिता अपना सपना पूरा नहीं कर सके थे। अफजाल ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जैसे बड़े मंच पर सफलता हासिल करना आसान नहीं होता। सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच क्वालिफिकेशन राउंड पार करना, फिर टॉप-6 में जगह बनाना और अंत में नंबर-1 स्थान प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बताया कि हर शॉट के साथ दबाव बढ़ता जाता है, लेकिन कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें जीत दिलाई। अफजाल अब तक सैकड़ों जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। उनके नाम 100 से अधिक मेडल दर्ज हैं, लेकिन नेशनल चैंपियनशिप का यह स्वर्ण पदक उनके लिए सबसे खास है। अफजाल की इस उपलब्धि पर सहारनपुर में खेल प्रेमियों, कोचों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में अफजाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे और शूटिंग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे।
https://ift.tt/5kts8EF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply