अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्डिया ने सोनभद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में नवनिर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया और सड़क सुरक्षा पर उच्चस्तरीय गोष्ठी की। मोर्डिया के आगमन पर उन्हें सलामी गार्द द्वारा विधिवत सलामी दी गई। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का पूजन-विधि के साथ उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी उपस्थित रहे। यह हॉल भविष्य में पुलिस प्रशासनिक बैठकों, प्रशिक्षण और गोष्ठियों के लिए उपयोगी होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात, अपर पुलिस महानिदेशक ने नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर विस्तृत गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान, उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग को बढ़ावा देने और ओवरस्पीडिंग व नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा। मीटिंग के बाद, रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने स्वयं पुलिस जवानों को भोजन परोसा और उनसे आत्मीय संवाद किया। अधिकारियों ने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की सराहना की। इसके बाद देर शाम को अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने रॉबर्ट्सगंज थाना पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला पुलिस टीम से प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों और प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।इसके साथ ही ADG ने महिला आरक्षियों के रहने, भोजन, विश्राम और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना की
https://ift.tt/RPqCoT2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply