बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने विशेश्वरगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इलाके में नियमित गश्त के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, मेस और सीसीटीएनएस शाखा का गहन जायजा लिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को विधिवत रजिस्टर में दर्ज कर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा पीड़ितों से नियमित फीडबैक लेने के निर्देश दिए। सिंह ने लंबित विवेचनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक और सभी उपनिरीक्षकों को विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने पर विशेष जोर दिया।
https://ift.tt/dcOvIlo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply