फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ पुलिस लाइन में मंगलवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की परेड कराई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवाई गई। यह गतिविधि उनकी दक्षता और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षीगण की पीटी और परेड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी को अनुशासन और नियमों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। परेड के उपरांत, अरुण कुमार ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार और मेस की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अभिलेखों का अवलोकन भी किया। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
https://ift.tt/JuDVl8Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply