चंदौली के पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपनी तैनाती की अवधि पूर्ण करने के बाद वे पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए। दशकों की गौरवशाली और निष्कलंक सेवा पूरी करने के बाद उन्हें ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने सेवानिवृत्त हुए एएसपी दिगंबर कुशवाहा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। एसपी लांघे ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संपूर्ण सेवाकाल के दौरान पुलिस विभाग की गरिमा, अनुशासन और मर्यादा को बनाए रखते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि उनके सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों से न केवल विभागीय कार्यप्रणाली को सुदृढ़ता मिली, बल्कि आमजन के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि और विश्वास भी मजबूत हुआ। विदाई समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा पुलिस कर्मियों की ओर से मिली विदाई से काफी भावुक हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों और विभाग के साथ बिताए खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया। उन्होंने साथी कर्मचारियों को अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश भी दिया। इस दौरान सम्मान और विदाई समारोह में उपस्थित अन्य राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भी अपर पुलिस अधीक्षक के मृदु व्यवहार और कुशल मार्गदर्शन की प्रशंसा की। अंत में, पुलिस गारद द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम सलामी दी गई। फूलों से सजी सरकारी गाड़ी में बैठाकर उन्हें ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/lsjh0bG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply