मुरादाबाद के बहुचर्चित अनुज हत्याकांड में पैरवी कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) अजय चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है। बाइक सवार दो शूटर्स ने अजय चौधरी की थार पर गोलियां बरसाईं। गोलियां चलाने से पहले दोनों हमलावरों ने जिला पंचायत सदस्य को धमकी दी कि, यदि वो जान की सलामती चाहता है तो अनुज चौधरी हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर ललित कौशिक और ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर आदि के खिलाफ पैरवी तुरंत बंद कर दे।
बता दें कि भाजपा नेता अनुज चौधरी की 10 अगस्त 2023 को मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार शूटर्स ने सरेआम अनुज को 25 सेकेंड में 4 गोलियां मारी थीं। इस हत्याकांड में असमोली की ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, बेटा अनिकेत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गैंगस्टर ललित कौशिक समेत अन्य आरोपी जेल में बंद हैं।
मूल रूप से संभल के एंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र गौहर नगर गांव के रहने वाले अजय चौधरी का कहना है कि वो अनुज चौधरी के दोस्त थे। अनुज चौधरी असमोली ब्लॉक के एक बार्ड से बीडीसी मेंबर थे और ब्लॉक प्रमुख बनना चाहते थे। अनुज के मर्डर के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अजय चाैधरी बीडीसी मेंबर बने हैं। वह अनुज हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ पैरवी भी कर रहे हैं।
अजय चौधरी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को छजलैट थाना क्षेत्र में किशनपुर मोड़ के पास उन पर हमला हुआ। वह अपने एक साथी सैफ अली के साथ थार गाड़ी से किसी काम से जा रहे थे। बाइक पर आए दो हमलावरों ने इशारा करके उनकी गाड़ी रुकवाई और कहा कि यदि जिंदगी चाहते हो तो अनुज हत्याकांड में ललित कौशिक, कमलवीर, प्रभाकर चौधरी और अनिकेत के खिलाफ पैरवी करना बंद कर दो। इसके बाद गालियां देते हुए दोनों शूटर्स ने गोलियां बरसा दीं। गोली थाने के शीशे को चीरते हुए ड्राइवर साइड से दूसरी तरफ निकल गई। हमलावरों से बचने के लिए अजय चौधरी और उनका साथी थार गाड़ी से कूदकर ईख के खेत में घुस और ईख से ही डॉयल 112 को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस ने अजय चौधरी की तहरीर पर कमलवीर सिंह, बलरामपुर जेल में बंद गैंगस्टर ललित कौशिक, असमोली की ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी, उसके बेटे अनिकेत, पुष्पेंद्र अमित और मोहित के खिलाफ जानलेवा हमले और हमले की साजिश रचने के आरोप में FIR दर्ज की है।
अनुज चौधरी हत्याकांड में जेल में बंद कमलवीर पिछले दिनों जमानत पर छूट चुका है। इसके बाद से ही अनुज हत्याकांड में पीड़ित परिवार लगातार समझौते के लिए धमकियां मिलने की शिकायतें करता रहा है।
https://ift.tt/KbcoRml
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply