DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल:मीडिया के लिए किया अभद्र शब्दों का प्रयोग,मंच से की अशोभनीय टिप्पणी

“मीडिया के कुछ लोग लगातार सनातन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। इंटरनेशनल मीडिया मेरे पीछे पड़ी है। मेरे खिलाफ अफवाह फैलाने का काम कर रही है। वे टीआरपी के लिए मुझे मरा हुआ बताकर ब्रेकिंग चला सकते हैं। इनके पास पैसे बहुत हैं मेरी हत्या भी करवा सकते हैं। ये धर्मेंद्र जी को उनकी मौत से पहले ही मार चुके थे। कल मुझे टीवी से पता चला कि मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है। मैं सच्चाई जानने के लिए थाने गया। वहां थानेदार ने बताया गया कि मेरे खिलाफ कोई केस दर्ज ही नहीं हुआ है। मीडिया आज की मंथरा है। पहले मंथरा लड़वाती थी आज मीडिया लड़वाती है।” ये बातें कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने 13 दिसंबर को मथुरा में कथा के दौरान कही। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने मीडिया के लिए और क्या कुछ कहा है। लड़की को पैसे देकर मेरे चरित्र पर झूठा आरोप लगवा सकते हैं अनिरुद्धाचार्य ने कहा- मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं मीडिया वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं आपके घर खाना मांगने जाता हूं। क्या मैंने आपके घर में चोरी की है। मुझे बताए मेरे से आपकी क्या दुश्मनी है। मेरा कसूर क्या है। मैं सनातन की सेवा कर रहा हूं। क्या यही मेरा दोष है। इनके पास पैसे बहुत है। कल को एक लड़की को एक करोड़ देकर मुझ पर झूठा केस भी दर्ज करा सकते हैं। मुझसे बताए इस देश में सेवा करना गुनाह है। मैं अच्छा काम कर रहा हूं, मीडिया को ये पसंद नहीं अनिरुद्धाचार्य ने कहा- आज सच कोई नहीं सुनना चाहता है। मेरा केस जनता के सामने है। हम ईश्वर की नजरों से नहीं गिरना चाहते हैं। इसलिए सेवा करते हैं। लोगों ने तो सीता मैया को भी नहीं छोड़ा। मैं तो अनिरुद्धाचार्य हूं। मैं लोगों को गुटखा खाना छुड़वा रहा हूं। शराब पीना छुड़वा रहा है। इससे इनके बिजनेस पर असर पड़ रहा है। ये केसर और गुटखा का विज्ञापन करने वाले लोग हैं। इसलिए मेरे पीछे पड़े हैं। देश में कन्वर्जन हो रहा, मीडिया उस पर बात नहीं करती उन्होंने कहा- विधर्मियों को आने वाले दिनों में तलवार उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ेंगी। हम हिंदू ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं। हम आपस में ही लड़ कट कर मर जाएंगे। देश में लगातार कन्वर्जन हो रहा है। लोगों को दूसरे धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है लेकिन मीडिया उस पर कभी बात नहीं करती। उसे पता है इससे टीआरपी नहीं मिलने वाली है। मीडिया कभी किसी का भला नहीं चाहती है। मेरे आश्रम में होने वाले अच्छे काम नहीं मीडिया कभी नहीं दिखाती मेरे आश्रम में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है। भूखों को खाना खिलाया जाता है। उनके रहने से लेकर इलाज की व्यवस्था है। लेकिन मीडिया वालों को ये सब नहीं दिखता। उन्हें तो बस मेरे खिलाफ झूठी खबरें चलाना अच्छा लगता है। मैं सनातन के लिए काम कर रहा हूं। ये उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। इस लिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। पत्रकार बोले- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे शिकायत कथावाचक का बयान सामने आने के बाद से मथुरा के पत्रकार नाराज हैं । उनका कहना है कि व्यास पीठ पर बैठकर दूसरों को ज्ञान देने वाले अनिरुद्धाचार्य को अपनी भाषा मर्यादित रखनी चाहिए।उनकी भाषा शैली बेहद अशोभनीय है। इसकी शिकायत प्रेस काउंसिल से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की जाएगी। जरूरत पड़ने पर साधु-संतों से भी मिलेंगे।


https://ift.tt/x8iBmWF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *