कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने अनर्गल बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। महिलाओं की उम्र और शादी को लेकर दिए बयान के बाद अब उन्होंने मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने मंच से अशोभनीय टिप्पणी करते हुए मीडिया के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। अनिरुद्धाचार्य के द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बयानों से सुर्खियाँ बटोरने वाले वृंदावन के कथा वाचक अनिरुद्धचार्य ने अब मीडिया को लेकर ही विवादित टिप्पणी की है। यह टिप्पणी उन्होंने पिछले दिनों मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट में दर्ज किए गए परिवाद के बाद उन्होंने की। कोर्ट द्वारा महिलाओं की उम्र और शादी को लेकर दिए बयान को कोर्ट ने संज्ञान में लियाथा। जिसके बाद हिंदूवादी नेता मीरा राठौर और महिला अधिवक्ताओं ने वाद दाखिल किया था। इसका कोर्ट ने संज्ञान लिया,जिस पर परिवाद दर्ज किया गया। महिलाओं की उम्र और शादी पर दिया था बयान अनिरुद्धाचार्य का कुछ महीने पहले एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने मंच से महिलाओं की उम्र और उनकी शादी को लेकर बयान देते नजर आए थे। बयान भी ऐसा जिसका उनके शब्दों से जिक्र भी नहीं कर सकते। इस मामले में महिलाओं में आक्रोश देखने को मिला था। महिला अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था,हिंदूवादी नेता मीरा राठौर ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी। मीडिया के लिए यह कहा अनिरुद्धाचार्य ने अपने खिलाफ कथित एफआईआर दर्ज होने संबंधी खबर पर कहा कि पता नहीं मीडिया को मुझसे कोन सी दुश्मनी है। पता नहीं कुछ मीडिया वालों के बाप के यहाँ मैंने कौन सी चोरी कर ली है, कौन सा डाका डाल दिया, कोन सा इनका धन चुरा लिया। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया , पत्रकारों ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की खबर फैला दी है। फिर में वृंदावन कोतवाली चला गया, वहाँ पता किया तो कुछ भी नहीं था। पता नहीं इन मीडिया वालों की मुझसे क्या दुश्मनी है जो झूठी खबर फैला रहे हैँ। ये मेरा नहीं सनातन का विरोध कर रहे हैँ। बचाव में लिया सनातन का सहारा कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने आगे अपने संबोधन में कहा कि गौरी गोपाल आश्रम में कितनी सेवा चल रही है वह इनको नहीं दिखती। सनातन को बदनाम करने का इनका उद्देश्य है। आपस में ही हिंदू हिंदू को लड़वा रहे हैं, मंथरा का अपडेट वर्जन है आज की मीडिया। इन्होंने मूर्खता की हद पार कर दी है इनका कोई भरोसा नहीं है। मीडिया के पास पैसा बहुत है मैं पूरे मीडिया के लिए नहीं बोल रहा हूं उन लोगों के लिए बोल रहा हूं जो मेरे पीछे पड़े हैं। मीडिया वाले मेरा मर्डर करा सकते है टीआरपी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मीडिया की सच्चाई दुनिया को दिखानी है मीडिया का काम सुबह से शाम तक केवल झूठ बोलना है यह किसी को बनाना तो चाहते नहीं मुझे मैंने क्या निजी इनकी दुश्मनी है। इसके अलावा उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। पत्रकारों में आक्रोश कथावाचक की इस अनर्गल टिप्पणी पर मथुरा के पत्रकारों में आक्रोश है। उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद पत्रकार इसका अपने अपने तरीके से विरोध करने लगे। पत्रकारों का कहना है कि व्यास पीठ पर बैठकर दूसरों को ज्ञान देने वाले अनिरुद्धाचार्य अपनी भाषा शैली को मर्यादित नहीं रख सकते,उनकी भाषा शैली अशोभनीय है। पत्रकार इस बयान को लेकर प्रेस काउंसिल में शिकायत करने के अलावा राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने और साधु संत,धर्माचार्यों से मुलाकात कर उनका विरोध करेंगे।
https://ift.tt/dvpqfxE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply