डीएम कार्यालय के बाहर मंगलवार को केशवनगर निवासी रामपाल (45) का शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि 16 दिसंबर को केडीए ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके य मकान को तोड़ दिया। वह पास में ही तिरपाल डालकर रह रहे थे। सोमवार देर रात ठंड से उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की बेटी ज्योति ने बताया कि उनके पिता की ठंड से मौत हुई है। 16 दिसंबर को केडीए द्वारा उनका मकान गिराए जाने के बाद वह ठंड में तिरपाल डालकर रह रहे थे। भीषण ठंड से उनकी मौत हो गई। उनको रहने के लिए मकान और मुआवजा चाहिए। परिजनों द्वारा डीएम कार्यालय के बाहर शव रखे जाने के बाद एटीएम सिटी डॉ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वार्ता के लिए परिजनों और कुछ क्षेत्रीय लोगों को बुलाया है। डीएम कार्यालय में वार्ता फिलहाल जारी है। कानून व्यवस्था सुचारू रखनेके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
https://ift.tt/5nNBeY0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply