हरदोई में अधिवक्ता दीपक पाल पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को बार एसोसिएशन हरदोई की आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अधिवक्ताओं ने कहा है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बार एसोसिएशन की इल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल पाल की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा ने किया। पुलिस की कार्रवाई अपर्याप्त
बैठक में 4 जनवरी 2026 की रात अधिवक्ता दीपक पाल पर रंजना होटल के मालिक और कर्मचारियों द्वारा हुए हमले को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई को अपर्याप्त बताया और कहा कि जब तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कोतवाली सिटी पुलिस ने इस मामले में अपराध संख्या 0007/2026 दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास), धारा 110 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 3(5) (सामूहिक रूप से अपराध को अंजाम देना), और धारा 351(3) व 352 (आपराधिक धमकी और शांति भंग करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन से करेंगे मुलाकात
अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर रंजना होटल के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग करेगा। सोशल मीडिया पर भी आरोपियों की दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं और सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इस हड़ताल के कारण कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे वादकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/ZKu0pxD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply