रायबरेली में किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग को घर से उठाकर ले गए। इसके बाद में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी फोटो भेजकर परिवार को धमकी दी। फोटो में लड़की को कुर्सी पर बैठाकर उसके दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए दिखाई दे रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने मैसेज में लिखा- अपनी लड़की को बचा सकते हो तो बचा लो, नहीं तो कल इसका शव नदी में मिलेगा। फोटो मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामले में कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घर में अकेली थी किशोरी, इंस्टाग्राम पर भेजी गई धमकी मामला भदोखर कोतवाली क्षेत्र के बेला घुसुसी गांव का है। अधिवक्ता निरंजन पाल दीवानी कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:30 बजे उनकी बेटी नेहा घर में अकेली थी।इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने उसे घर से उठा लिया। जब उनका बेटा कोचिंग से लौटकर आया, तो घर पर कोई नहीं था। पूछताछ में पता चला कि लड़की कहीं नहीं गई थी। लगभग 3:30 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर लड़की की बंधक बनाकर खींची गई फोटो आई, जिसमें दोनों हाथ पीछे बंधे थे। तभी परिवार को अपहरण की पुष्टि हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एसपी ने बनाई विशेष टीम, 3 थानों की पुलिस अलर्ट सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कई टीमें गठित कीं। जिसमें SOG टीम, सर्विलांस टीम, तीन थानों की पुलिस और कैमरा और तकनीकी टीम के लगभग चार इंस्पेक्टर, पांच सब-इंस्पेक्टर और दर्जनों सिपाहियों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया। अधिवक्ताओं का हाईवे जाम कर किया हंगामा वहीं रात करीब 9:10 बजे किशोरी की बरामदगी न होने पर अधिवक्ताओं ने प्रयागराज–लखनऊ नेशनल हाईवे पर जोरदार प्रदर्शन कर दिया। रास्ता जाम कर हंगामा कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। नाबालिग बरामद, प्रेम-प्रसंग की आशंका वही पुलिस की कड़ी मेहनत और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने देर रात किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी के साथ आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। किशोरी से पूछताछ चल रही है। किशोरी के साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। फिर भी विस्तृत जांच जारी है।
https://ift.tt/PiXnwT1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply