फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी में दाखिला लेने और फिर वकालत करने के मामले में 26 दिनों से फरार चल रहे अधिवक्ता आशीष शुक्ला को STF ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी को जल्द लेकर कानपुर पहुंच रही है, बता दें कि फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के मामले में बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कोतवाली थाने में आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसे अग्रिम जमानत मिल गई थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर 18 नवंबर को कोर्ट ने अग्रिम जमानत निरस्त कर दी थी। अरिदमन सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई थी FIR अधिवक्ता अरिदमन सिंह ने आशीष शुक्ला के खिलाफ कोतवाली में कूटरचित और जाली शैक्षिक प्रमाणपत्रों का प्रयोग कर शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 21 अप्रैल को कोर्ट ने आशीष शुक्ला को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी थी कि विवेचक द्वारा मांगे जाने पर वह उन्हें अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे। विवेचक के कई प्रयासों के बाद भी आशीष शुक्ला ने अग्रिम जमानत मिलने के बाद कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। 18 नवंबर को निरस्त हुई थी अग्रिम जमानत जब भी विवेचक ने उनसे मूल शैक्षणिक दस्तावेज मांगे तो कभी दस्तावेजों के खोने तो कभी उनके गिरने और कभी मकान बदलने के कारण उनके न मिलने की बात कही। अग्रिम जमानत की शर्तों और विवेचना में सहयोग न करने पर जिला जज की कोर्ट ने 18 नवंबर को आशीष की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर दी थी। इसके बाद 21 नवंबर को सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट ने आशीष के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। कोतवाली थाने की पुलिस के साथ स्पेशल टाॅस्क फोर्स (STF) और सर्विलांस की टीमें भी सुरागरसी में लगी हुई थीं। सर्विलांस की मदद से आशीष के नैनीताल में छिपे होने की जानकारी के बाद STF की एक यूनिट ने आशीष को गिरफ्तार किया है। जल्द ही टीम आरोपी को कानपुर लेकर पहुंचेगी।
https://ift.tt/yhlOu5U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply