प्रयागराज में अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई माफिया अतीक अहमद के करीबी बताए जाने वाले आबिद प्रधान के भाई माजिद के अवैध प्लाटिंग पर की गई, जहां लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, यह प्लाटिंग करोड़ों की कीमत वाली बताई जा रही है। अनुमान है कि जिस 20 बीघा जमीन पर माजिद द्वारा अवैध प्लाटिंग की गई थी, उसकी वर्तमान बाजार कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है। पीडीए की टीम ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर तीन बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को मिट्टी में मिलाया। पूरी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसी क्रम में बमरौली क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां कमल हाशमी और फुजैल हाशमी द्वारा लगभग 7 बीघा भूमि पर किए गए अवैध भू-विभाजन को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा बरौली क्षेत्र में उबैद और अरविंद पटेल द्वारा लगभग 5 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को भी जेसीबी और बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। पदम कटौती क्षेत्र में हुई यह संयुक्त कार्रवाई पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में की गई। इस दौरान के. विनोद गुप्ता, ऋतुकेष सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में टीम ने चरणबद्ध तरीके से अवैध रूप से तैयार प्लॉट्स की चहारदिवारी, सड़के और सीमांकन को गिराया। पीडीए अधिकारियों ने कहा कि शहर में अवैध तरीके से कॉलोनियां काटने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बिना अनुमति एवं बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी तरह की प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने भी अनधिकृत रूप से जमीन को बेचने या उसमें निर्माण करने का प्रयास किया है, उनके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्ती जारी रहेगी। यह कार्रवाई स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटकर पूरी प्रक्रिया को देखते रहे।
https://ift.tt/w7i8aoj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply