प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों की ओर से सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट क्षेत्र के ग्रीन वैली में जमीन के विवाद को लेकर अधिवक्ता सौरभ ओझा पर जानलेवा हमला किया। ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। उनकी आंख के नीचे भी गंभीर चोट पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। ग्रीन वैली का मामला
सौरभ धूमनगंज के कंधईपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता अशोक ओझा ने बताया, उनका एक प्लॉट पीपलगांव स्थित ग्रीन वैली टाउनशिप में है। इस जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहे थे। यह काम माफिया केकरीबी बिल्डर मो. मुस्लिम का भाई नसरत निवासी चकिया, उसका पार्टनर मो. शाद निवासी मो. शाद निवासी अल्का विहार कॉलोनी बमरौली व दो अन्य लोग कर रहे थे। वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे। पहले गालीगलौज की, फिर बोला हमला
इसकी सूचना मिलने पर वह अपने दोनो बेटों सौरभ व अमित ओझा के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस पर आरोपियों ने पहले गालीगलौज शुरू कर दी और फिर हमला बोल दिया। बेटे सौरभ को दौड़ाकर ईंट से वार किया जिसमें उसका सिर फूट गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रात 10 बजे भेजा मेडिकल के लिए
उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह घायल बेटे को लेकर एयरपोर्ट थाना पहुंचे तो वहां प्रभारी के न होने की बात बताई गई। इसके बाद फोन से उन्हें सूचना दी गई। रात 10 बजे तक वह घायल बेटे को लेकर थाने में बैठे रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 10 बजे के बाद बेटे को मेडिकल के लिए भेजा गया और फिर घर भेज दिया गया। एसओ बोले- कराई जा रही है जांच
बृहस्पतिवार सुबह फिर थाने पहुंचने पर बताया गया कि मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर इस मामले में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। सौरभ ओझा की ओर से दी गई तहरीर में दो लेखपालों का भी नाम है। घटना की गहराई से जांच पड़ताल कराई जा रही है।
कौन है मुस्लिम, नसरत और शाद
चकिया का रहने वाला मो. मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसकी हिस्ट्रीशीट का नंबर 145ए है। मुस्लिम के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दो, धूमनगंज में आठ, करेली में तीन, खुल्दाबाद में दो और लखनऊ के वजीरगंज में दर्ज एक केस शामिल है। ये केस जालसाजी, हत्या के प्रयास, सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं। उसके खिलाफ प्रयागराज के करेली में गैंगस्टर एक्ट, 7सीएलए, खुल्दाबाद में गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज है। मो. मुस्लिम पुलिस रिकॉर्ड में अतीक के गिरोह का 14वें नंबर का सदस्य है, जबकि उसका भाई अच्छे उर्फ रुकसार पांचवें नंबर पर लिस्टेड है। शाद उसका पार्टनर है। इनके खिलाफ उमेश पाल ने भी मुकदमा दर्ज कराया था।
https://ift.tt/B58vzus
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply