बलरामपुर में नगर के समग्र विकास, सुव्यवस्था और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी विपिन जैन ने आज चौक बाजार से वीरविनय चौराहे तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन ने नालियों पर अतिक्रमण, गंदगी, अव्यवस्थित यातायात और अन्य अतिक्रमणों पर सख्त रुख अपनाया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ज्योति राय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप जिलाधिकारी हेमंत गुप्ता, चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पालिका लाल चंद्र मौर्य और व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित कई अधिकारी व व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने नालों के ऊपर बनी दुकानों, शौचालयों और अन्य अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि नालियों पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर में अव्यवस्था समाप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सब्जी और फल मंडी को नहर बाला गंज स्थित नव-निर्मित मंडी में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, मीट और मछली की दुकानें केवल निर्धारित मंडी में ही संचालित होंगी। अब सब्जी, फल, मीट और मछली की बिक्री अनधिकृत स्थानों पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। निरीक्षण के दौरान चौराहों के सौंदर्यीकरण, नई नालियों के निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों और वॉटर कूलर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।जिला प्रशासन ने नगर के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में नगर में ठोस बदलाव देखने को मिलेंगे।
https://ift.tt/yBGRIq9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply