हरदोई में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह सभा 07 दिसंबर को शहर के शहीद उद्यान (कंपनी गार्डन) में हुई, जिसमें जिले के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थितजनों ने डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें नमन किया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि डॉ. रामाशीष सिंह की मृत्यु 07 दिसंबर 2016 को हुई थी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज में वह शहीद हो गए थे। तब से हर वर्ष इस दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. जैनुल खान, प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश, मंडल अध्यक्ष लखनऊ डॉ. आशीष वर्मा, महामंत्री सायुज्य मिश्रा, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति और जिला संयोजिका कुसुमलता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जैनुल खान ने कहा कि डॉ. रामाशीष का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। महामंत्री सायुज्य मिश्रा ने जोर देकर कहा कि पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, जिसे किसी भी कीमत पर छीना नहीं जा सकता। जिला मंत्री डिम्पल वर्मा ने कहा कि 30-35 वर्षों की सेवा का प्रतिफल पेंशन है, यह कोई भीख नहीं है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र विक्रम दिवाकर, विनीत मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, आईटी सेल प्रभारी रुद्र शुक्ला, प्रिंट मीडिया प्रभारी घनश्याम सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/fkuvetP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply