अटल स्वास्थ्य मेला के दूसरे दिन स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने 171 महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया। इस दौरान संस्था द्वारा ऑर्गेनिक जेल मैजिक सेनेटरी पैड का भी निःशुल्क वितरण किया गया। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमेदा त्रिवेदी ने महिलाओं और किशोरियों को स्तन कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से किशोरियों को एचपीवी वैक्सीनेशन के लिए सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। नाटक के माध्यम से युवाओं में कैंसर के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक किया मेले में संस्था ने 171 महिलाओं को ऑर्गेनिक सेनेटरी पैड निःशुल्क प्रदान किए। ये पैड सुरक्षित माहवारी के लिए फायदेमंद बताए गए हैं और पर्यावरण के रखरखाव में भी सहायक हैं।इस जागरूकता अभियान में संस्था की प्रीति त्रिवेदी, नैंसी, ऐश्वर्या राय और काव्या शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही, अभिरंग थिएटर ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें ओरल कैंसर के बढ़ते आंकड़ों और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों को दर्शाया गया। नाटक के माध्यम से युवाओं में कैंसर के बढ़ते खतरे के प्रति भी आगाह किया गया।संस्था के इन प्रयासों की जोनल हेड डॉक्टर अखंड प्रताप ने सराहना की, जिससे सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा।
https://ift.tt/sm7uHrq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply