DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती श्रद्धा-उत्साह से मनी:निबंध-भाषण प्रतियोगिता विजेताओं को डीआईओएस-डीडीओ ने किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग भी दिखाई गई, जिसे बच्चों और गणमान्य नागरिकों ने देखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल, प्रो. गीता शुक्ला और प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए, जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झाँकी पेश की। डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों, सुशासन और प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रयास करने वाला हर विद्यार्थी विजेता है। सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों का भी मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से अटल जी के आदर्शों को अपनाने और हर चुनौती का सामना साहस व धैर्य से करने का आग्रह किया। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर प्रतिभागी हमारे लिए विजेता है। उन्होंने अटल जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को प्रेरणा का स्रोत बताया और सभी को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई, प्रबंधक चंद्र भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष तुषार गर्ग, सदस्य अमित गुप्ता, नूतन गुप्ता, नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार निगम सहित बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अटल जी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने मारी बाजर अटल जी पर निबंध, भाषण और काव्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने चेक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध में खुशबू देवी ने प्रथम, अंजली गौतम ने द्वितीय और नैंसी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आस्था वर्मा, लाएबा अंसारी और शिवशंकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में अक्षरा सिंह, सजल दीक्षित और ललिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः ₹2,500 से ₹10,000 तक के चेक प्रदान किए गए।


https://ift.tt/hLefAiZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *