देवरिया लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर हो रहा है, जिसे देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करना है, जो अटल जी के अनुशासन, राष्ट्र निर्माण और युवाओं के सर्वांगीण विकास के विचारों से प्रेरित है। यह जानकारी देवरिया लोकसभा के सांसद शशांक मणि ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। सांसद शशांक मणि ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ 21 सितंबर 2025 को हुआ था। 10 अक्टूबर 2025 तक देवरिया लोकसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों—देवरिया, तमकुहीराज, फाजिलनगर, पथरदेवा और रामपुर कारखाना—से बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 18,256 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। इसके बाद 10 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ग्राम और ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उनकी पहल पर 6 दिसंबर 2025 को देवरिया में पहली बार 10 किलोमीटर लंबी मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन बैतालपुर से स्व. रविन्द्र किशोर शाही जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम तक संपन्न हुई, जिसमें बालक-बालिका वर्ग के 186 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक जिला स्टेडियम, देवरिया में कबड्डी, खो-खो, हॉकी, कुश्ती, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, जूडो और ताइक्वांडो की फाइनल प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। खिलाड़ियों में खेल और राष्ट्र निर्माण की भावना को बढ़ावा देने के लिए “खेलो भारत” और “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। सांसद शशांक मणि ने कहा कि इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और जिला संयोजक पवन कुमार मिश्र ने सांसद खेल स्पर्धा को जिले के खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच बताया। समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक, जिला क्रीड़ा अधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।
https://ift.tt/pXaxEz5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply