लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इससे पहले पर्यटन मंत्री जयवीर ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले म्यूजियम ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसर ने बताया कि ब्लॉक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को समझाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने मूर्तियों को भी देखा। जहां उन्हें मूर्तियों की फिनिशिंग का काम होता हुआ नजर आया। इस पर उन्होंने समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया। 40 हजार लोगों के बैठने का तैयार हो रहा पंडाल
कार्यक्रम स्थल पर करीब 40000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ-साथ लखनऊ मंडल के पांचों जिलों से लोगों के आने की उम्मीद है। अफसर की उम्मीद है कि कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उनके बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है। 2000 कार 2600 बस की पार्किंग
प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती पार्किंग व्यवस्था है। प्राधिकरण के अवसरों ने बताया पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह है। अलग अलग स्थानों में 2000 कार और 2600 बस की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 10000 से ज्यादा दो पहिया वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/XkzJet5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply