भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को इस वर्ष भी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को लखनऊ में विशेष काव्यांजलि समारोह आयोजित होगा, जिसमें युग कवि डॉ. कुमार विश्वास एकल काव्य पाठ के जरिए अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे। इस आयोजन में प्रदेश भर के गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। जयंती की पूर्व संध्या पर होगा भव्य आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 24 दिसंबर को जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन शाम पांच बजे केजीएमयू स्थित अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होगा। काव्यांजलि के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे और उनके विचारों व व्यक्तित्व को स्मरण किया जाएगा। डिप्टी सीएम के आवास पर हुई तैयारी बैठक सोमवार को जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के राजभवन कॉलोनी स्थित आवास पर अहम बैठक हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, अतिथियों की व्यवस्था और कार्यक्रम की भव्यता पर चर्चा की गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह आयोजन अटल जी के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। कुमार विश्वास करेंगे एकल काव्य पाठ समारोह का मुख्य आकर्षण युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का एकल काव्य पाठ होगा। काव्यांजलि के जरिए वे अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व, राष्ट्रवादी चिंतन और साहित्यिक योगदान को शब्दों में पिरोएंगे। फाउंडेशन की ओर से इसे श्रद्धांजलि समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। रक्षामंत्री होंगे मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद बृजलाल और संजय सेठ सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। फाउंडेशन की बैठक में जुटे पार्टी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित बैठक में भाजपा संगठन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के कई पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी रामचंदर प्रधान और मनीष दीक्षित, भाजपा के मीडिया प्रभारी, सहित व्यापार मंडल और विभिन्न आयोगों से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सभी ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/WnvJbOD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply