सुल्तानपुर में अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी 2026 (रविवार) को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह विद्यालय मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधीन मंडल स्तर पर अयोध्या के रूदौली तहसील अंतर्गत अमराई गांव में संचालित है, जिसका उद्देश्य बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम ने बताया कि इन विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे पात्र होंगे। इसके लिए बच्चों के माता-पिता का पंजीयन 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की सदस्यता अवधि पूरी कर चुका हो। इसके अतिरिक्त, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हों) और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा-6 में अधिकतम 160 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो। वहीं, कक्षा-9 में 140 छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जिनके जन्म की तिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होनी चाहिए। प्रवेश में छात्र-छात्राओं का अनुपात 50:50 रखा जाएगा। प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। कक्षा-6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे। कक्षा-9 में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और विज्ञान से संबंधित टेस्ट होंगे। आवेदन पत्र सुलतानपुर जनपद में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय और सभी खंड विकास अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज के सामने, पयागीपुर, सुलतानपुर से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल नंबर 8787081978, 8739077679, 7054807536, 9716486957, 8787049072, 8090531532 और 9140687628 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
https://ift.tt/86EIPnj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply