मुरादाबाद के अटल आवासीय विद्यालय में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के मद्देनजर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भोला राम पेपर्स एंड पावर प्रा. लि., बिलारी, मुरादाबाद के सहयोग से विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों को कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ALC मुरादाबाद, LEO मुरादाबाद और खंड विकास अधिकारी, बिलारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अधिकारियों और अतिथियों ने बच्चों से बातचीत की, उनका उत्साह बढ़ाया और ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सहयोगी संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही ऐसे जनहितैषी कार्य संभव हो पाते हैं। विद्यालय के AO ने भी बच्चों के कल्याण के लिए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कंबल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए इस पहल की सराहना की। यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया।
https://ift.tt/yGd8RL2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply