आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की विकसित हो रही अटलपुरम टाउनशिप में फेस-1 के सेक्टर 2 और 3 के 374 प्लॉटों के सापेक्ष मंगलवार को 238 प्लॉटों का आवंटन हुआ। ये आवंटन लॉटरी के माध्यम से हुए। सूरसदन में स्कूल के बच्चों से लॉटरी निकलवाई गईं।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह व सेवानिवृत्त जिला जज दिनेश कुमार की उपस्थित में आवंटन प्रक्रिया संपन्न हुई। ऑल सेंट स्कूल के बच्चों से लॉटरी ड्रॉ की पर्चियां निकलवाई गईं। लॉटरी में उपलब्ध एमआईजी-3 श्रेणी के 91 प्लॉट के सापेक्ष 83 प्लॉट, एचआईजी श्रेणी के 201 प्लॉटों के सापेक्ष 126 प्लॉट व सुपर एचआईजी श्रेणी के 82 प्लॉटों के सापेक्ष 29 प्लॉटों के आवंटन हुए। अटलपुरम टाउनशिप, फेस-1, सेक्टर-2 व 3 की लॉटरी ड्रॉ का सीधा प्रसारण (Live Streaming) प्राधिकरण के यू ट्यूब चैनल पर किया गया। मंडलायुक्त ने ये कहा
मंडलायुक्त ने कहा-एडीए का उद्देश्य है कि सभी वर्गों के लोगों को किफायती दर पर आवास की सुविधा मिल सके। विकास प्राधिकरण अपने उन्हीं उद्देश्य को पूरा करने में सफल हो रहा है।
एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली ने बताया-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न श्रेणी के 238 प्लॉट आवंटित किए गए। इससे प्राधिकरण को लगभग 130 करोड़ की आय प्राप्त होगी। प्राधिकरण द्वारा असफल आवेदकों की पंजीकरण धनराशि को 5 कार्य दिवस में वापस कर दी जाएगी। वहीं, एडीए की अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 की पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिसकी अन्तिम तिथि 22 दिसंबर है। फेस-1 के सेक्टर 2 और 3 के लिए 29 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 7 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए गए। इसके बाद इनकी जांच कराई गई। इस समयावधि में 374 आवासीय प्लॉटों के सापेक्ष 783 (लगभग दोगुना) आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं। आवासीय प्लॉटों का रेट 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। यहां विकसित होगी टाउनशिप
आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ-भांडई पर ADA की प्रस्तावित अटल पुरम टाउनशिप योजना में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी स्मार्ट होंगी। यह टाउनशिप 138 हेक्टेयर में विकसित हो रही है।
ये होंगी अटलपुरम में सुविधाएं
अटलपुरम का सबसे खास आकर्षण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर होगा। इस सेंटर में जहां बड़ा प्रेक्षागृह होगा, वहीं फाइव स्टार होटल आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त मेरिज लॉन, स्कूल, इंटर कॉलेज, हेल्थ सेंटर, क्लब हाउस भी होगा।
ये भी होगा इस टाउनशिप में
ग्रुप हाउसिंग भूखंड, रिटेल शॉप, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक भूखंड, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, डाकघर, सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी की निगरानी, विद्युत उपकेंद्र, पार्क हरियाली, स्काडा सिस्टम आधारित सेवाएं, ड्रेनेज प्रणाली और अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट आदि की सुविधा होगी।
https://ift.tt/nHWN6Bo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply