DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अटलपुरम के फेज-2 में 518 प्लॉटों की बुकिंग बुकिंग खत्म:ग्वालियर हाईवे पर ADA विकसित कर रहा है टाउनशिप, यहां आधुनिक सुविधाएं होंगी

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटलपुरम टाउनशिप योजना के फेज-2 में सेक्टर 4 से 7 तक में 518 भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार को बंद गई। 100 से 400 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड की बिक्री के लिए 21 नवंबर से आवेदन शुरू हुए थे। 5 से 12 जनवरी तक बुकिंग के लिए दिए दस्तावेज एवं पंजीकरण राशि में आवेदकों को त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। ग्वालियर हाईवे पर विकसित हो रही टाउनशिप ADA ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ-भांडई में 36 साल बाद आवासीय योजना विकसित कर रहा है। कुल तीन फेज और 11 सेक्टर में 1430 से अधिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। 29,500 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से एडीए भूखंडों की बिक्री के लिए सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग कर रहा है। फेज-1 के 4 सेक्टर में 400 से अधिक भूखंडों का आवंटन हो चुका है। किस श्रेणी के कितने भूखंड हैं आगरा-ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ-भांडई पर आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की प्रस्तावित अटलपुरम टाउनशिप योजना में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी स्मार्ट होंगी। ये टाउनशिप न सिर्फ व्यवस्थित तरीके से विकसित की जाएगी बल्कि यहां स्कूल-कॉलेज से लेकर फाइव स्टार होटल तक होगा।
इस योजना में रेजीडेंशियल प्लॉट की कीमत 29500 रुपये/मीटर हो सकती है। इस पर अंतिम मुहर 29 जुलाई को होने वाली ADA बोर्ड बैठक में लगेगी। ये रेट अभी प्रस्तावित किए गए हैं।
ये होंगी अटलपुरम में सुविधाएं
अटलपुरम का सबसे खास आकर्षण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर होगा। इस सेंटर में जहां बड़ा प्रेक्षागृह होगा, वहीं फाइव स्टार होटल आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त मेरिज लॉन, स्कूल, इंटर कॉलेज, हेल्थ सेंटर, क्लब हाउस भी होगा। ये भी होगा इस टाउनशिप में
ग्रुप हाउसिंग भूखंड, रिटेल शॉप, पेट्रोल पंप, व्यवसायिक भूखंड, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, डाकघर, सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी की निगरानी, विद्युत उपकेंद्र, पार्क हरियाली, स्काडा सिस्टम आधारित सेवाएं, ड्रेनेज प्रणाली और अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट आदि की सुविधा होगी। 36 साल बाद लांच होगी कोई योजना
ADA 36 साल बाद कोई योजना लेकर आ रहा है। ग्वालियर रोड पर 138 हेक्टेयर जमीन पर अटलपुरम टाउनशिप को साकार किया जाएगा। ADA के अधिकारियों का कहना है कि यह एक स्मार्ट योजना होगी। इसलिए विकास कार्यों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। यहां सभी विकास कार्य एक साथ होंगे। 700 करोड़ से अधिक खर्च किए
ADA ने जमीन की खरीद पर 700 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। इस टाउनशिप को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। शासन से लॉन्चिंग की हरी झंडी मिलने के बाद एडीए योजना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है।


https://ift.tt/KpPOwXV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *