सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक कोका कोला कंपनी में कार्यरत था। दुर्घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी के पास हुई। मृतक की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भदा निवासी उमेश मौर्या (पुत्र स्व. पंचम मौर्या) के रूप में हुई है। उमेश बुधवार को कंपनी से काम करके घर लौटा था। इसके बाद वह दोबारा बाइक से घर से निकला था। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उमेश को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्रतापगंज पुलिस चौकी पुलिस ने उमेश के परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतक का भाई राजेश मौर्या मौके पर पहुंचा और शव को मॉर्च्युरी पहुंचाया गया। राजेश मौर्या ने बताया कि उमेश ड्यूटी से घर लौटा था और जब सब सो गए तो बाइक से निकला था। संभवतः वह प्रतापगढ़ के कोड़री मदाफरपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। उमेश अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी वर्ष 2022 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी और उसका एक दो वर्षीय पुत्र है। प्रतापगंज पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। परिजनों की तहरीर और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/A7o4wyg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply