मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मृतक की पहचान राजपुरा निवासी बंटी उर्फ जगत सिंह (30) के रूप में हुई है। यह घटना 4 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे हुई। बंटी हरियाणा के गुड़गांव में ट्रक चलाते थे और मालिक का ट्रक लेकर अपने गांव लौट रहे थे। करीमगंज रोड स्थित गंगा सहाय पेट्रोल पंप के पास उन्होंने अपना ट्रक रोका। बंटी ट्रक के पीछे कुछ जांचने के लिए नीचे उतरे थे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर से बंटी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मैनपुरी पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बहनोई अजीत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बिछवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/vZyzb0A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply