लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय अखिलेश वर्मा की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ से घर लौट रहे थे। यह घटना ढकेरवा गिरजापुरी हाईवे पर राधा स्वामी सत्संग के पास सोमवार शाम करीब छह बजे हुई। अखिलेश की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अखिलेश अपनी पत्नी लक्ष्मी को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले गए थे, जहाँ उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को छुट्टी मिल गई थी और वे एक अन्य वाहन से पहले ही घर के लिए रवाना हो गए थे। मृतक की माता माया देवी आशा कार्यकर्ता हैं। परिवार में अखिलेश के अलावा एक 20 वर्षीय भाई बबलू और एक बहन है, जिसकी शादी तय हो चुकी थी। अखिलेश के पांच वर्षीय बेटे अर्थ और नवजात बच्ची हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
https://ift.tt/HfJjDEr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply