ललितपुर-राजघाट मार्ग पर ग्राम चौरसिल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के ईशागढ़ जिले के ग्राम भियांखेड़ी निवासी 27 वर्षीय रविन्द्र पुत्र सीमाराम के रूप में हुई है। घायल युवक 23 वर्षीय अभिषेक पुत्र मुकेश कुमार भी इसी गांव का निवासी है। दोनों किसी काम से ललितपुर आए हुए थे। सोमवार शाम वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब 4 बजे जब वे राजघाट-ललितपुर मार्ग पर ग्राम चौरसिल के पास पहुंचे, तभी राजघाट की ओर से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच, राजघाट मार्ग पर ग्राम कालापहाड़ के पास एक स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई हुई मिली। आशंका जताई जा रही है कि इसी स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी थी। राजघाट पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/Hz1vbIE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply