बछरावां में बांदा-बहराइच हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत हो गई। नंदाखेड़ा गांव के पास शनिवार रात अज्ञात पिकअप ने सड़क पर टहल रही वृद्धा और एक किशोरी को टक्कर मार दी। हादसे में लगभग 65 वर्षीय जमुना देवी (पुत्री रामचरण) और लगभग 18 वर्षीय बबिता (पुत्री राकिशुन) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जमुना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि किशोरी बबिता का उपचार जारी है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
https://ift.tt/xScmasB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply