DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अजय राय ने राफेल के बाद बुलडोजर को बताया खिलौना:वाराणसी में बोले-लोकतंत्र की आवाज दबा रही सरकार, सीटी बजाकर पेशी का विरोध

पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाराणसी कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार, वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस को कघटरे में खड़ा किया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय ने सीटी बजाई और राफेल की तरह ही बुलडोजर वाला खिलौना दिखाकर कफ सिरप मामले की जांच करने की मांग किया। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए अजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार का बुलडोजर सिर्फ और सिर्फ विपक्ष और विरोधियों पर चलने के लिए है, लेकिन कोडीन युक्त कफ सिरप वालो के लिए नहीं है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले को लेकर सीधे तौर पर बीजेपी और सरकारी मशीनरी जिम्मेदार है। पूरी बीजेपी ने कोडीन युक्त कफ सिरप को पिया है। इस लिए आरोपियों को पूरा महकमा बचाने में जुटा हुआ है और इसी लिए अब बुलडोजर सिर्फ रखा हुआ लेकिन चल नहीं रहा है। कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में गिरफ्तार हुए निलंबित STF का सिपाही आलोक सिंह की तस्वीर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सामने आने पर अजय राय ने कहा कि इससे यही साबित हो रहा है कि बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि हम है, लेकिन इसमें बाकी लोग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है, बीजेपी सरकार में है, तो कार्रवाई उन्हें करनी चाहिए। अखिलेश यादव भी कार्रवाई की मांग कर रहे है, तो क्यों नहीं आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है। हम पूछ रहे है की क्या बाबा जी के बुलडोजर को ठंड लग गई है, क्या उसका तेल खत्म हो गया है,या फिर ठंडी की छुट्टी पर भेज दिया गया है? यदि सरकार निष्पक्ष है, तो कानून सबके लिए एक होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी और माफिया-समर्थक रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और दोषियों को सजा दिलाकर ही दम लेगी। थाइलैंड वाले को पकड़ रहे, दुबई वाले को बचा रही सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गोवा नाइट क्लब कांड के आरोप में लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से पुलिस लेकर आ रही है, लेकिन कोडीन युक्त कफ सिरप के सरगना शुभम जायसवाल दुबई फरार है उसे नहीं लाया जा रहा है, सिर्फ ईनाम घोषित कर खानापूर्ति किया जा रहा है। सवाल किया कि आरोपियों के 50 से 20 करोड़ रुपए से बने मकानों पर बुलडोजर कब चलेगा ? ड्रग विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुआ,नरेश मोहन दीपक पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड था उसका अब तक कुछ पता नहीं चला। कहा कि मेरी मांग है कि जितने भी कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में नाम आ रहे है, उनके एकाउंट की जांच करवाया जाए। यह पता किया जाए कि किसके माध्यम से किसके किसके पास कैसे कैसे पैसा गया है। किन लोगों ने उनसे पैसे लेकर रैलियां की और गाड़ियां खरीदी यह सब साफ हो जाएगा। वाराणसी कोर्ट में लोकतंत्र की हत्या
अमिताभ ठाकुर को जिस तरह बॉडी प्रोटेक्टर और बुलेटप्रूफ जैकेट में पुलिसकर्मियों के घेरे में कोर्ट लाया गया, वह बताता है कि भाजपा सरकार कितनी डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेशी के दौरान वाराणसी पुलिस द्वारा लगातार सीटी बजाना लोकतंत्र की सीधी हत्या है। यह एक सोची-समझी रणनीति थी ताकि अमिताभ ठाकुर मीडिया के सामने कुछ भी न बोल सकें और उनकी आवाज दबाई जा सके। हम मांग करते है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर संग दुर्व्यवहार ना किया जाए, यह सरकार भेदभाव करना बंद करने और स्पष्ट कार्रवाई करे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,पार्षद दल नेता गुलशन अली,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनीष मोरोलिया,डॉ राजेश गुप्ता,अरुण सोनी,वकील अंसारी,ओमप्रकाश ओझा,चंचल शर्मा,अब्दुल हमीद डोडे,विनीत चौबे,सुनील राय,घनश्याम सिंह,अजित सिंह,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने रखी अपनी मांगे • नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
• जिन-जिन लोगों के नाम इस घोटाले से जुड़े हैं, उन सभी के बैंक खातों की गहन जांच कराई जाए।
• मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाया जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
• अवैध रूप से कमाए गए पैसों से बनी करोड़ों रुपये की कोठियों और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए।


https://ift.tt/v9GrpOt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *