चित्रकूट के कर्वी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अजय राज त्रिपाठी ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने सामाजिक समरसता की राह दिखाई थी, जिस पर सभी को आगे बढ़ना चाहिए। लखनऊ से आए अजय राज त्रिपाठी का जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने भव्य स्वागत किया। त्रिपाठी, जो लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी हैं, को समाजवादी पार्टी द्वारा मऊ मानिकपुर विधानसभा का पीडीए प्रहरी बनाया गया है। उन्होंने ज्योतिबा फुले के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए काफी काम किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यालय में एसआईआर (SIR) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अजय राज त्रिपाठी की सहमति से पार्टी जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को एसआईआर के संबंध में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी और पार्टी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजा यादव, वरिष्ठ नेता सूरज सिंह पटेल, जिला सचिव गोपीचंद्र यादव, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव लवलेश यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष अजय यादव, लोहियावाहिनी जिला अध्यक्ष अमर सिंह पटेल, युवजन सभा जिला महासचिव संजय सिंह कोरी, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष राजेश साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष विशाल मिश्र, बबलू सिंह, आकाश पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/YoiFTk1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply