उन्नाव के अजगैन रेलवे स्टेशन पर एक हादसे में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र में हुई, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। मृतका की पहचान कामिनी उर्फ सुभाषिनी (30) के रूप में हुई है, जो स्व. दिनेश कुमार की पत्नी और उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के बरेथा गांव की निवासी थीं। वह अपनी मां कृष्णा कुमारी (पत्नी स्व. रामलाल, निवासी भजन खेड़ा, सोहरामऊ, उन्नाव) को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जा रही थीं। यह हादसा अजगैन रेलवे स्टेशन के तीसरे ट्रैक पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्णा कुमारी किसी कारणवश रेलवे ट्रैक के पास आ गईं। अपनी मां को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के प्रयास में कामिनी आगे बढ़ीं। तभी तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12004) आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से कामिनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि आसपास मौजूद लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कामिनी के दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा धीरज (16) और छोटा बेटा कृष्णा (12) शामिल हैं। दोनों बेटे वर्तमान में चंडीगढ़ में मजदूरी कर रहे हैं। मां की असमय मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी की मौत के बाद मां कृष्णा कुमारी भी गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और रेलवे प्रशासन से अजगैन स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था तथा सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।
https://ift.tt/OLaSc2Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply